एमकेवीएन इंटरनेशनल में मनाया सामूहिक सहायक दिवस
इस तरह बच्चों ने विभिन्न चरित्रों को डेमोन्सट्रेसन के माध्यम से चरितार्थ किया। बच्चों को इस अवसर पर प्रजेन्टेसन के माध्यम से कम्यूनिटी हेल्पर्स के जीवन के बारे में बताया गया व दैनिक जीवन मे ड्राईवर, शेफ, सिक्योरिटी गार्ड, आया, शिक्षक, डॉक्टर, किसान आदि कितना महत्व रखते हैं। इस अवसर पर लद्यु नाटिका के माध्यम से बच्चों को सामूहिक सहायकों के विस्तृत क्रिया-कलापों से अवगत कराया गया।ें सभी बच्चों को विद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड, सहायकों, वाहन-चालकों से मिलवाया गया। सेंटर हेड वीना बलूनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का ज्ञानार्जन तो होता ही है साथ ही वह समाज से जुडे प्रत्येक व्यक्ति व उसके कार्य को समझकर उसके प्रति सम्मान का भाव विकसित करते हैं। इससे बच्चों के अन्दर भेद-भाव की भावना दूर होती है व वे सबके प्रति एक समान भाव रखते हुए उत्कृष्ट समाज की नींव रखते हैं।
इस अवसर विद्यालय की उप-निदेशिका सोनम पन्त कोठारी, मंजू असवाल, शीतल कोटनाला, मीना रावत, मधुबाला, गीता रानी, सोमा दत्ता, अम्बिका जदली, शशी देवी, चन्द्रमोहन जदली, रिजवान, संगीता, रेखा, नीलम, व गुड्ड़ी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें