एमकेवीएन इंटरनेशनल में मनाया गया मैंगो डे़ - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

एमकेवीएन इंटरनेशनल में मनाया गया मैंगो डे़

एमकेवीएन इंटरनेशनल में मनाया गया मैंगो डे़


कोटद्वार। एमकेवीएन इंटरनेशनल शिब्बूनगर के नन्हें बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने मैंगो डे बडे़ हर्षाल्लास के साथ मनाया। जिसमें बच्चों को तरह-तरह के मैंगो के बारे में जानकारियां दी गई। मैंगो के महत्व व उसके विभिन्न प्रकार की प्रजातियों जिसमें दशहरी, चौंसा, लंग्ड़ा, बनारसी, आम्रपाली, केसर व बादामी आदि आमों के बारे में बताया गया। साथ में बच्चों को यह भी बताया गया कि आम में पौष्टिक गुण होने के कारण उसे फलों का राजा कहा जाता है। उसमें आहार सम्बन्धि फाईबर, विटामिन ए, विटामिन सी, आईरन के कारण जो की हमें पेट में होने वाली बीमारियों से बचाते हैं। साथ ही आमों से अलग-अलग तरह के स्वादिष्ठ पेय-पदार्थ तैयार किए जाते हैं, जिसमें आमपन्ना, मैंगोशेक, मैंगोजूस, मैंगो-आईस्क्रीम, आदि प्रमुख व सबके पसन्दीदा होते हैं। बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर आमों के ऊपर विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाई व उसके साथ शिक्षिकाओं ने बच्चों को मैंगो जूस वितरित किया तथा बच्चों को मैंगों की आकृति वाले क्राउन पहनाए गए। सेंटर हेड़ वीना बलूनी ने फलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से स्वस्थ्य रहने के लिए हर दिन एक फल खाने की बात कही। इस अवसर विद्यालय की उप-निदेशिका सोनम पन्त कोठारी, प्रधानाचार्या  रंजना वर्धन, मंजू असवाल, शीतल कोटनाला, मीना रावत, ममता नेगी, मधुबाला, गीता रानी, सोमा दत्ता, अम्बिका जदली, शशी देवी, संगीता, रेखा, नीलम, व गुड्ड़ी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें