श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद किया - TOURIST SANDESH

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद किया

श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद किया


कोटद्वार।राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी कोटद्वार में श्रीदेव सुमन जी का बलिदान दिवस मनाया गया।प्रभारी प्रधानाध्यापिका  गोदाम्बरी बिष्ट  ने श्रीदेव सुमन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और समूचे स्टाफ और विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका श्रीमती गरिमा रावत ने कहा कि,1930 में मात्र 14 वर्ष की आयु में सुमन ने नमक सत्याग्रह आंदोलन में कूद पड़े थे।उन्होंने सुमन सौरव नामक एक कविता संग्रह,हिन्दू समाचार पत्र का संपादन तथा कुछ समय तक अध्यापन कार्य भी किया।1942 में वे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल भी गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अध्यापक गणित राजीव थपलियाल ने कहा कि, आत्मबलिदानी श्रीदेव सुमन के साथ कई बार अमानवीय व्यवहार किया गया, मई 1944 से उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया।इस अनशन को समाप्त  करवाने के लिए सरकार ने कई प्रयत्न किए पर सुमन जी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे और 84 दिन के आमरण अनशन के बाद जेल में ही उत्तराखण्ड की इस महान विभूति का देहावसान हो गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों और सभी अध्यापकों ने फलदार व फूलों के पौधे लगाए और बच्चों को इन पौधों की सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर विद्यालय में  गोदाम्बरी बिष्ट,  उमा रावत, शबनम खातून, गरिमा रावत, राजीव थपलियाल, राकेश लखेड़ा, कुव पारूल बिष्ट, नेहा, राखी, बलराम, सुमन देवी आदि उपस्थित थे।