“आर्ट क्राफ्ट और ओरिगामी” विषय पर बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 29 जून 2019

“आर्ट क्राफ्ट और ओरिगामी” विषय पर बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

“आर्ट क्राफ्ट और ओरिगामी” विषय पर बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


कोटद्वार।अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में, फाउंडेशन के पदमपुर स्थित संस्थान के सभागार में “आर्ट क्राफ्ट और ओरिगामी” विषय पर बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया द्य कार्यशाला में बच्चों ने ड्राइंग ,पेंटिंग, ओरिगामी, रचनात्मक लेखन विषय पर कार्य किया जिसका बच्चों ने बहुत लुफ्त उठाया।फाउंडेशन के विषय विशेषज्ञों अमरदीप पॉल और डॉ.कनकलता ने बताया कि, ओरिगामी  कागज की सहायता से खिलौने और आकृतियाँ बनाने की कला को कहते है साथ ही ड्राइंग और पेंटिंग विधा बच्चों के अन्दर सृजनशीलता का विकास करती है। इसी दौरान बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ पर भी बहुत अच्छा कार्य किया जिसमें घर पर पड़ी बेकार वस्तुओं का सदुपयोग करके कुछ काम की वस्तुओं का निर्माण भी किया जा सकता है। फाउंडेशन के समन्वयक डॉ. संजय नौटियाल ने बताया कि,इस प्रकार कि कार्यशालाओं से बच्चों के अन्दर क्रियाशीलता का विकास होता है और साथ ही कम दाम और घर पर बेकार पड़ी वस्तुओं का भी सदुपयोग करना बच्चे सीखते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित बच्चों ,गुरुजनों,तथा अभिभावकों से कहा कि- भविष्य में भी बच्चों के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं करवाए जाने का  प्रस्ताव है ताकि बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिल सके ।
सत्र के संचालन की शुरुवात करते हुए  राजीव थपलियाल ने कहा कि,समय-समय पर बच्चों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने के मौके मिलते हैं, और बच्चे आनंदित भी होते हैं।अतः हम सभी लोगों का हरसंभव यह प्रयास होना चाहिए कि हम बच्चों को अधिकाधिक मौके प्रदान करें।ताकि नैसर्गिक प्रतिभा सामने आ सके।बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस शानदार और आकर्षक कार्यक्रम के मौके पर मुदित शाह ,सुरेश बिष्ट ,दिनेश बिष्ट ,डबल सिंह बिष्ट ,महिपाल सिंह ,संगीता उनियाल, विजय लक्ष्मी रावत, राजेश खत्री,चंद्रमोहन रावत,शैलजा जोशी,पंकज शुक्ला, पुष्पेंद्र मेहरा, उमेश वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें