मातृ-पितृ विहीन बच्चों को दी आर्थिक सहायता - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

मातृ-पितृ विहीन बच्चों को दी आर्थिक सहायता

मातृ-पितृ विहीन बच्चों को दी आर्थिक सहायता

 

कोटद्वार। उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार द्वारा 52 मातृ-पितृ विहीन बच्चों को आर्थिक सहायता के रुप में 3000 रुपये दिये गये। विशप हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब मातृ-पितृ विहीन बच्चों को आर्थिक सहायता के रुप में प्रतिवर्ष 6000 रु0 स्कूली शिक्षा के लिए दिये जाते हैं। संस्था 500 रु0 प्रतिमाह के हिसाब से प्रत्येक छः माह में प्रति बच्चे 3000 रु0 प्रदान करती है। यह सूक्ष्म राशि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े मानव उत्थान के लिए किये प्रयासों के तहत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बी.बी ध्यानी, विशिष्ट अतिथि कै0 गजेन्द्र बडोला तथा गणेश जोशी थे। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र कोठारी, एस पी कुकरेती, कै0 पी. एल. खन्तवाल, अजयपाल सिंह रावत, सुरेन्द्र लाल आर्य, विनोद कुकरेती, प्रवेश नवानी, गोपाल बंसल, रंजना रावत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

1 टिप्पणी: