एम के वी एन को मिला सर्वोच्च अनुशासित विद्यालय पुरस्कार-2019
बैंगलूरू। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे विद्यालय एम के वी एन कण्वाघटी को बैंगलूरू में स्थित एक होटल में मिस इंड़िया, मिस एशिया पैसिफिक व यूएन पर्यावरण गुड़विल ऐम्बेसडर दिया मिर्जा द्वारा ‘उत्तराखण्ड़ के सर्वोच्च अनुशासित विद्यालय 2019‘ का पुरस्कार प्रदान किया गया। ब्लाइंडविंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंड़िया बिजनेस अवार्ड 2019 में एम के वी एन के प्रतिनिधि के रूप में पुरस्कार कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ व उप कार्यकारी निदेशिका सोनम पंत कोठारी ने ग्रहण किया। पुरस्कार प्राप्ति के उपरान्त मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के बीच अपने मूल स्थान कण्वनगरी-ंकोटद्वार के संबन्ध में ऐतिहासिक तथ्य रखे जिसमें कि उन्होंने कण्वनगरी-कोटद्वार को भारत नामधेय चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्म भूमि के रूप में होने का परिचय दिया। विद्यालय शिक्षा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यदि छात्र-ंछात्राओं को जीवन में अनुशासन का महत्व शिशु अवस्था से ही समझा दिया जाए तो निश्चित ही छात्र स्वयं के जीवन में वास्तविक सफलता को प्राप्त कर लेगा व साथ ही एक समृद्ध-देशभक्त नागरिक की भूमिका भी अदा करेगा। इस अवसर पर दिया मिर्जा ने स्वंय उनसे मिलते ही कहा कि आई लव उत्तराखण्ड़।
कण्वनगरी-कोटद्वार पहुँचने पर श्री कोठारी ने बताया कि इस पुरस्कार का श्रेय पूर्ण रूप से विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी व शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी को जाता है, जिनके 27 वर्षां से अविरल चल रहे 2 प्वाइंट प्रोग्राम, ‘डिसिप्लिन एण्ड़ स्टडीज‘ को प्रथम दिवस से ही सभी अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-ंछात्राओं को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षक, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को भी एम के वी एन की अनुशासनात्मक शिक्षा प्रणाली को सामूहिक रूप से मजबूती प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि अब ‘उत्तराखण्ड़ के सर्वोच्च अनुशासित विद्यालय 2019‘ का पुरस्कार प्राप्त करने के उपरान्त एम के वी एन परिवार के सभी सदस्यों को हर कदम पर अनुशासित जीवन जीने का परिचय देना होगा जो कि समाज के लिए भी प्रेरणा बन सके। एम के वी एन को राष्ट्रीय पटल पर पुरस्कृत होने पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ पडी़। सभी ने इस पावन अवसर पर पुनः अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया। 2019 के लिए इस पुरस्कार समारोह में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थाओं को अलंकृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें