एमकेवीएन स्कूल दे रहा निःशुल्क डिफेन्स ट्रेनिंग - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

एमकेवीएन स्कूल दे रहा निःशुल्क डिफेन्स ट्रेनिंग

एमकेवीएन स्कूल दे रहा निःशुल्क डिफेन्स ट्रेनिंग


 कोटद्वार। एमकेवीएन डिफेन्स विंग के माध्यम से कोटद्वार में पिछले 08 माह से जल, थल व
नभ तथा अन्य सैन्य सेवाओं के लिए निःशुल्क ट्रेनिग आयोजित की जा रही है।
एमकेवीएन के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ने बताया कि ‘रोजगार भी राष्ट्र हित भी‘ को मिशन स्लोगन बनाते हुए एमकेवीएन डिफेन्स विंग वर्तमान में लगभग 40 प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
प्रशिक्षण हेतु संस्था द्वारा पूर्व सैन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को फिजिकल व मेंटल फिटनेस के लिए विभिन्न प्रकार की दौड़, व्यायाम, ड्रिल्स व ओबस्टेकल पार करने के लिए डिफेंस विंग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्हांने बताया कि एमकेवीएन डिफेन्स विंग में एस एस बी हेतु रोप कलाइन्बिंग, टाईगर लीप, कमांडो वॉक, मंकी क्राल, डबल डिच, टारज़न स्विंग, बर्मा ब्रिज, ज़िग ज़ेग बैलेंस, लाँग जंप, हाई जंप हेतु ओब्स्टेकल्स व सुंविधा उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही छात्रों को फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलों का भी प्रशिक्षण क्रीड़ा अधिकारियों द्वारा दिया जाता है। एमकेवीएन डिफेन्स विंग में बच्चों को सोलो और ग्रुप टास्क की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। फियर ऑफ हाइट, स्टेमिना, टफनेस आदि को सम-हजयने के लिए छात्रों को तीन मिनट में दस ओब्स्टेकल्स पार करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा छात्रों को रिटन टेस्ट, फूड इनटेक, एजिलिटी व स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग के गुर भी सिखाये जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें