बड़े भाई साब नाटक का मंचन किया - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

बड़े भाई साब नाटक का मंचन किया

बड़े भाई साब नाटक का मंचन किया


कोटद्वार। अज़ीम प्रेमजी फांउडेशन  के तत्वावधान में मुन्शी प्रेम चन्द की काहनी पर आधारित बड़े भाई साब नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आये 80 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कहानी का नाट्यरुपान्तर अज़ीम प्रेमजी फांउडेशन से जुड़े मै. अज्ज़म अली ने किया तथा उन्हीं के निर्देशन में नाट्य कलाकारों द्वारा शानदार अभिनय प्रस्तुत किया गया। रविवार 21 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में फांउडेशन के समन्वयक संजय नैटियाल ने बताया कि मुन्शी प्रेम चन्द द्वारा यह कहानी भले ही सौ साल पूर्व लिखी गयी थी परन्तु वर्तमान समय में भी इस कहानी की प्रासांगिकता है। उन्होंने बताया कि फांउडेशन का उद्देश्य नाट्य विधा द्वारा लोगों को शैक्षिक तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति  जागरुक करने का है। समय-समय पर फांउडेशन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरुक करने का कार्य करता रहता है। इस अवसर पर डॉ. मन्जू कपरवान, लक्ष्मी नैथानी, हरिचरण चतुर्वेदी, रिद्धी भट्ट, मोहनी नौटियाल, विनोद चन्द्र कुकरेती, डॉ. जगदम्बा प्रसाद कोटनाला, सुन्दर लाल जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव थपलियाल ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें