फूलदेई कार्यक्रम आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

फूलदेई कार्यक्रम आयोजन

फूलदेई कार्यक्रम आयोजन 

कोटद्वार। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी में  लोक त्योहार फूलदेई ,स्कूल स्टाफ तथा नन्हें .मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय के 25 होनहार विद्यार्थियों को फूलदेई सम्मान-2019 से नवाजा गया ,विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं गोदाम्बरी बिष्ट, उमा रावत, शबनम खातून, राकेश लखेड़ा, विद्यालय की भोजन माताएं  सुमन, राखी के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें