जब तलक जिंदा कलम है...... - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 14 अप्रैल 2019

जब तलक जिंदा कलम है......

 जब तलक जिंदा कलम है...... 


कोटद्वार। कोटद्वार प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कामरेड भूपेन्द्र सिंह नेगी ‘सर्वहारा’ की पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। 
देवीरोड स्थित दुंदुभि के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कॉमरेड भूपेन्द्र सिंह को कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार बताते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह ने तत्कालीन समय में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए पत्रकारिता के मापदंडों को अपनाते हुए पत्रकारिता को मिशन के रूप में आगे बढाया। उन्होंने अपने पत्र साप्ताहिक ‘ठहरो’ के माध्यम से समाज की ज्वलंत समस्याओं को सरकारों के सम्मुख रखते हुए समाधान करवाने का भरसक प्रयास किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुधीन्द्र नेगी ने गोपाल दास नीरज की कविता के अंश प्रस्तुत करते हुए कहा कि फूल जितने रंग बदले, डोर बदले पंतग बदले, जब तलक जिंदा कलम है, हम तुम्हें मरने न देगे। इस मौके पर कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुधीन्द्र नेगी, अंजली नेगी, पूर्व अध्यक्ष एवं सम्पादक नागेन्द्र उनियाल, राजेन्द्र शिवाली, कमल बिष्ट, सुभाष नौटियाल, चन्द्रेश लखेडा एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह रावत मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें