जनपद के सात मतदेय स्थलों में परिवर्तन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जनपद के सात मतदेय स्थलों में परिवर्तन

जनपद के सात मतदेय स्थलों में परिवर्तन

पौड़ी।जनपद पौड़ी की छह विधानसभाओं में बने सात मतदेय स्थलों को निर्वाचन आयोग ने बदल दिया है। हालांकि बदले गये मतदेय स्थलों को पूर्व के मतदेय स्थलों में ही स्थापित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को इस बाबत आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किये हैं।
 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बदले गये मतदेय स्थलों के भवनों का उच्चीकरण होने के चलते निर्वाचन आयोग से परिवर्तित करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। हालांकि अब नये मतदेय स्थल उसी पोलिंग ऐरिया और परिसर में ही बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा 36.यमकेश्वर के मतदेय स्थल 62.राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ेथ और 118.राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डी के स्थान पर 62.राजकीय प्राथमिक विद्यालय दालमीखेत और 118.राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय काण्डी को नया मतदेय स्थल बनाया गया है। 37.पौड़ी में 121. खाद्य एवं प्रसंस्करण उप निदेशक कार्यालय पौड़ी के स्थान पर 121. खाद्य एवं प्रसंस्करण गढ़वाल मंडल संयुक्त निदेशक कार्यालय पौड़ी को नया मतदेय स्थल बनाया गया है। 38.श्रीनगर के 87.नगर पालिका भवन जूनियर डिविजनल कोर्ट श्रीनगर तथा 109.राजकीय जूनियर विद्यालय क्वीसू की जगह 87.नगर पालिका कार्यालय भवन कक्ष सं.11 तथा 109.राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौडूं क्वीसू को बनाया गया है। 40.लैंसडोन के 73.राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलवाड़ी के स्थान पर 73.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवाड़ी को बनाया गया है। 41.कोटद्वार में 74.कन्या राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज के स्थान पर 74.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज को नया मतदेय स्थल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को बदले गये मतदेय स्थलों की जानकारी आम जनमानस को पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें