चक्रवर्ती सम्राट भरत की मूर्ति स्थापना कल - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

चक्रवर्ती सम्राट भरत की मूर्ति स्थापना कल

चक्रवर्ती सम्राट भरत की मूर्ति स्थापना कल


कोटद्वार।डू समथिंग सोसायटी के तत्वावधान में कल भारत नामधेय चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा को एमकेवीएन कण्वघाटी के प्रांगण में स्थापित किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ने दी। उन्होंने बताया कि ‘डू समथिंग सोसायटी’ पूर्व में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं ऐतिहासिक विषयों के प्रति अपनी सकारात्मक सोच को समय-समय पर समाज के समक्ष सामाजिक जन-ंचेतना,  जन-ंकल्याण एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करती रही है। इसी क्रम में महर्षि कण्व की तपःस्थली एवं भारत नामधेय चक्रवर्ती सम्राट भरत की इस विरासत कण्वनगरी को विश्व मंच पर एवं क्षेत्रीय पहचान देने हेतु ‘डू समथिंग सोसायटी’ प्रयासरत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें