28 फरवरी को होगा जन-आक्रोश रैली का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

28 फरवरी को होगा जन-आक्रोश रैली का आयोजन

 28 फरवरी को होगा जन-आक्रोश रैली का आयोजन


कोटद्वार। 28 फरवरी को जनआक्रोश रैली का आयोजन किया जायेगा, यह जानकारी एक पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने दी।  प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री ने कोटद्वार भाबर में स्मैक के अवैध कारोबार तथा कच्ची शराब की अवैध सप्लाई, लचर कानून व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को संवेदनहीन करार दिया। साथ ही विकास प्राधिकरण को हर हाल में समाप्त करने की पैरवी करते हुए कहा कि इसके लिए कोटद्वार भाबर की जनता को सड़कों पर उतरना जरूरी है, ताकि प्रदेश सरकार पर  दबाव बनाये जा सके। कहा कि आगामी 28 फरवरी 2019 को कोटद्वार भाबर की ज्वलंत जन समस्याओ को लेकर विशाल जनआक्रोश रैली निकाली
जायेगी। नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार भाबर में स्मैक, एवं कच्ची शराब का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है, लचर कानून व्यवस्था से लगातार शहर में चोरी की
घटनाऐं बढ़ रही है, जिससे लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है, कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा आवारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था न किये जाने से आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबव बने हुए है। सफेदपोशों की शह पर चल रहा अवैध खनन कार्य से खनन माफिया लाखों की चांदी काट रहे है, तथा प्रदेश सरकार के राजस्व पर लाखों का चूना लगा रहे हैं। भाबर में उत्तरप्रदेश से भारी ट्रकों के माध्यम से नदियों से अवैध खनन कर उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न
विभागों के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य निम्न गुणवत्ता एवं घटिया निर्माण कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सत्तापक्ष नेताओं की शह पर बॉड बनाये जा रहे है, तथा विभाग के द्वारा एनुअल रिपेयर का पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। पैसा ठिकाने
लगाने के लिए अपने हिसाब से काम कराया जा रहा है। पूर्व काबीना मंत्री ने विगत दिनों कोटद्वार भाबर में आयी बाढ़ सुरक्षा कार्यो पर
कार्य न कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्य न होने से प्रदेश सरकार एक और एक आपदा को आमत्रित कर रही है। सरकारीहास्पिटल मे भी खराब स्वास्थ्य सेवाओं की बात करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारी हास्पिटल में न तो पर्याप्त डाक्टर है और न ही दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण को ठंडे बस्ते मेंं डाले जाने का आरोप लगाते हुए कहा अभी तक मेडिकल कालेज निर्माण की दिशा में कोई कार्यवाही न करना कोटद्वार विधानसभा की जनता के साथ विश्वाघात है। उन्होंने विकास प्राधिकरण को भी समाप्त करने की पैरवी करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता को विकास प्राधिकरण के खिलाफ हर हाल में आवाज उठानी होगी।उन्होंने क्षेत्रीय जनता से विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर नगर निगम मेयर हेमलता नेगी, पार्षद सूरज प्रसाद कांतिकुलदीप काम्बोज, िंगदी दास, विपिन डोबरियाल, सुखापाल शाह, डा. नंद किशोर जखमोला, अनिल रावत मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें