होमगार्डस की होगी भर्ती - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

होमगार्डस की होगी भर्ती

होमगार्डस की होगी भर्ती

पौड़ी।जिला कमाण्डेंट होमगार्डस पौड़ी से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल की ग्रामीण,नगर प्लाटून में होमगार्डस स्वयंसेवकों के कुल 199 पदों पर भर्ती हेतु विकासखण्डक्षेत्र में खाली पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2019 की सांय 05 बजे तक है। आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा तथा इस संबंध में अधिक जानकारी जिला होमगार्ड्स कार्यालय पौड़ी गढ़वाल प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2019 को आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा शैक्षिक योग्यता मैदानी क्षेत्र हेतु 8वीं पास व पर्वतीय क्षेत्र हेतु 5वीं पास होना अनिवार्य है।
नगर प्लाटून पौड़ी नगर प्रथम में 15, पौड़ी नगर द्वितीय 06, लैंसडाउन नगर में 16, पौड़ी ग्रामीण में 6, कोर्ट ग्रामीण में 12, पाबो ग्रामीण में 11, थलीसैंण ग्रामीण में 17, यमकेश्वर ग्रामीण में 25 नैनीडाण्डा ग्रामीण में 10, दुगड्डा ग्रामीण में 08, कल्जीखाल ग्रामीण में 10, एकेश्वर ग्रामीण में 15, द्वारीखाल ग्रामीण में 10, जयहरीखाल ग्रामीण में 16, तथा पोखड़ा ग्रामीण में 22 होम गार्ड्स स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती होनी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें