बच्चों ने रैली से दिया अनिवार्य मतदान का संदेश
एमकेवीएन स्कूल के राष्टी्रय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा 1 दिवसीय शिविर के अंतर्गत ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस“ 25 जनवरीको अनिवार्य मतदान के लिए स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से उदयरामपुर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली के दौरान छात्र-ंउचयछात्राओं लोगों से अनिवार्य मतदान की अपील की । तथा सभी प्रकार के चुनाव जैसे कि लोक सभा, विधानसभा, नगर निगम चुनाव हेतु अनिवार्य मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया इसके तहत समस्त कण्वघाटी क्षेत्र में रैली निकाली गई । बच्चों ने सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो नारों के शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की इस दौरान विद्यालय के रा0से0यो0 के सभी स्वयं सेवी, प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल कार्यक्रम अधिकारी विपिन रावत, विद्यालय के समन्वयक विपिन जदली, पुष्पा केष्टवाल, राखी नेगी, कविता रावत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें