- TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

एमकेवीएन इण्टरनेशनल में हुआ स्क्रीनिंग


कैम्प का आयोजन

स्पीच, लैग्युवेज और हेयरिंग स्क्रीनिंग कैम्प में लगभग 100

लोगों ने लिया लाभ

एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बूनगर में ओम स्पीच, हेयरिंग एण्ड
रिहैबिलिटेशन सेन्टर द्वारा स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें
नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों का स्पीच, लैग्युवेज और हेयरिंग जैसी
सभी समस्याओं की जांच की गई। परीक्षण के दौरान डॉ0 प्रवीण
शुक्ला तथा डॉ0 तृप्ति शुक्ला ने बताया कि बच्चों में भाषा एवं
व्यवहार अनियमितता, हकलाना जैसी समस्याओं का शीघ्र पहचान कर उनका
उपचार संभव है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज पाण्डेय ने
बताया कि किसी भी बीमारी के इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
भी अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान
नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए, जिससे इन समस्याओं से काफी हद तक
छुटकारा पाया जा सकता है।
डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि अगर आपका बच्चा तुतलाता है, मुंह
से लार गिरती है, चीखने से आवाज मोटी हो गई है या चुप रहता है तो
इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा बच्चा प-सजय़ाई में भी पिछड़ जाता
है। वह हीनभावना का शिकार हो सकता है।
इस अवसर पर सभी अभिभावक गण, ओम स्पीच हेयरिंग एण्ड
रिहैबिलिटेशन सेन्टर के आडियोलॉजिस्ट एण्ड स्पीच लैग्युवेज
पैथोलॉजिस्ट श्री रोहित तिवारी एवं एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बूनगर
के प्रबन्ध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी, उप-ंउचयनिदेशिका श्रीमती
सोनम पन्त कोठारी, सेन्टर हैड श्रीमती वीना मिस, उप-ंउचयसंयोजिका श्रीमती
रंजना वर्धन, पुष्पा आर्य, शिवानी गुसांइंर्, मंजू असवाल, अलीशा
चौधरी, उर्वशी भाटिया, मीना रावत सहित सभी अटेन्डेन्ट उपस्थित
रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें