खेल महाकुम्भ 2018 का 4जनवरी 2019 से होगा आयोजन
खेल महाकुम्भ 2018 की तैयारियों के सम्बन्ध में दिनांक 17 दिसम्बर, 2018 को मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती दीप्ति सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 04 जनवरी 2019 से 12 जनवरी, 2019 तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताएं जिला मुख्यालय तथा कोटद्वार में आयोजित की जायेंगी। कोटद्वार में बालक/बालिकाओं के ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, हैण्डवाल तथा महिला वर्ग में हॉकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जबकि शेष प्रतियोगिताएं जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु विकास खण्ड स्तर पर धनराशि आवंटित की जायेगी। न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजनार्थ 4500/- प्रति न्याय पंचायत की दर से आवंटित है, जबकि विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु 15000/- प्रति न्याय पंचायत की दर से स्वीकृत है। जिला योजना से एक-एक लाख की धनराशि प्रति विकास खण्ड की अनुमन्य की गई है।सीडीओ द्वारा नगरपालिका, विद्युत, पेयजल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रतिभागियों के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी की उचित व्यवस्था हो। रामलीला ग्राउंड में पानी की व्यवस्था टैंकर से भी की जाय। कंडोलिया मार्ग पर विद्युत व्यवस्था उचित हो।
समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे विकास खण्डों के खाता उपलब्ध करायें, ताकि समय पर धनराशि का भुगतान किया जा सके। साथ ही जिनके द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, वे तुरन्त तिथि निर्धारित कर जिला युवा कल्याण कार्यालय को अवगत करायें।बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् पौड़ी, संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पौड़ी सहित स्वास्थ्य, स्वजल, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें