मंगल दोष
जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दनादन नतीजे आ रहे थे तो एक ओर कांग्रेसी उछल-कूद रहे थे तो दूसरी ओर भाजपाई बिलों में दुबके हुए अपने आकाओं की दूरवाणी को सुनने के लिए बेताब थे ताकि हार पर प्रतिक्रया दी जा सके एकमात्रा चुफ्फा भैजी ही शान से बीच बाजार झण्डा चौक में अपना ज्योतिष ज्ञान बांच रहे थे। वैसे तो चुफ्फा भैजी ज्योतिष-वोतिष में विश्वास नहीं रखते वह सुविधानुसार स्वयं को खाटीं वामपंथी मानते आये हैं। फिर भी भाजपा के हार के कारण उनका ज्योतिष ज्ञान जाग उठा तथा उन्होंने उसे बांचने में देर न की। झण्डाचौक में चुफ्फा भैजी ने अपने ज्योतिष ज्ञान की पोटली खोली तथा सितारों की गणना करते हुए बताया कि भाजपा का मंगल भारी है। मंगल दोष के कारण ही भाजपा को पांच राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है। चुफ्फा भैजी ने आगे बताया कि वह तो भला हो शनि देव का जिन्होंने थोड़ा बहुत साथ दे दिया जो चुनावों में बुरी गत होने से बच गयी। यदि शनि देव साथ न देते तो भाजपा सम्मानजनक हार के लिए भी तरस जाती। भाजपा की बुरी गत हार से बचाने के लिए शनि ई0वी0एम0 सहाय के रूप में प्रकट हुए नहीं तो मंगल की ऐसी टेढ़ी नजर भाजपा पर थी कि, पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलता। भैजी ने ज्योतिष गणना कर आगे बताया कि इसका प्रभाव सन् 2024 के लोकसभा चुनावों तक रहने वाला है। यदि भाजपा ने मंगल दोष का निर्वाण नहीं किया तो 2019 में भाजपा को बुरी तरह हार मिलेगी। जिज्ञासावास मैंने भैजी से पूछ लिया कि फिर भैजी इसका उपाय क्या है। भैजी ने अपनी दूर दृष्टि और ज्योतिष गणनाओं के आधार पर बताया कि किसान देव की पूजा, लघु एवं छोटे उद्योग क्षेत्रपालों के साथ मण्डप बनाकर पूजा करनी चाहिए साथ ही युवा हनुमानों का ध्यान में रखकर सरकारी प्रतिकर पूजा की जानी चाहिए। स्त्री शक्ति तथा सेवाभावियों को सम्मान होगा तभी कुछ संभावनायें बनती हैं। वैसे दूसरा रास्ता भी है। सन् 2014 के लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए मीडिया मैनेजमेंट के तहत अरबों रूपये बिछाकर मोदी ब्राण्ड तैयार किया गया था। परन्तु 2019 के चुनावों में ब्राण्ड की गिरती साख को बनाये रखने की चुनौती है। बाजार में ब्राण्ड वैल्यू की निरन्तर गिरती साख को बचाने के लिए तथा पुरानी शराब को नई बोतल में भरने के लिए ब्राण्ड की फेसियल कराने की नितान्त आवश्यकता है। मंगल दोष के कारण इस समय मोदी ब्राण्ड का ग्राफ निरन्तर गिर रहा है। मंगल दोष को ठीक करने के लिए नये सिरे से ब्राण्डिंग किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए मीडिया में बड़ी भेंट चढ़ाने की आवश्यकता है। मैंने भैजी को टोकते हुए बोला कि भैजी केन्द्र में 5 साल के शासन काल के दौरान भी तो भाजपा ने अरबों की भेंट मंगल दोष के निवाणर्थ सरकारी खजाने से मीडिया को चढ़ा दी। इसी का नतीजा है कि, राजनैतिक पार्टीयों को मिलने वाले चन्दा को गुमनाम कर दिया, वर्तमान में सबसे अधिक चन्दा भी भाजपा के खजाने में जमा है। विश्व में सबसे आलीशान मुख्यालय भी भाजपा का है यहां तक कि हर जिले में भाजपा ने अपने कार्यालय स्थापित करने के लिए जमीन पा ली है। एक ओर असमानता अपने चरम पर है तो दूसरी ओर सबसे आलीशान शादियां भी इसी देश में संभव है। सबसे अधिक पूजा पाठ भाजपा करवाती है फिर भी आप भाजपा को ही मंगलदोष से पीड़ित बता रहे हैं। यह कैसा ज्योतिष ज्ञान है भैजी? शायद आपकी गणना दोष पूर्ण है। भैजी ने ताल ठोकर कर उदाहरण सहित तर्क पूर्ण ढंग से अपनी ओजस्वी वाणी का परिचय देते हुए बताया कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त, भैजी यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने ज्योतिषी ज्ञान के आधार पर बताया कि यदि भाजपा ने वक्त रहते मंगल दोष का निवारण नहीं किया तो 2014 में जो हाल कांग्रेस के हुए थे वही हाल भाजपा के होने निश्चित है। इधर रामजी हाथ में धनुष उठाये टकटकी लगाये बैठे हैं तो उधर जाति चालीसा के कारण हनुमान जी गदा उठाये हुए हैं। उपाय तो करना ही पड़ेगा आखिर राम जी कब तक तम्बू में रहेंगे।
चुफ्फा भैजी के ज्ञान से पण्डित जी सिर खुजा रहे हैं मूंछ वाले भैजी टुकुर-टुकुर देख रहे हैं तो तोदूं भाई सहाब हैरान है, फुरकी भाभी चुप है सुलेमान चचा परेशान है, गनीमत है कि चुफ्फा भैजी ने ज्योतिष ज्ञान सीख लिया है, नहीं तो लोग समझ ही नहीं पाते कि मंगल दोष राम के भक्तों को भी भारी पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें