द्वितीय अतंर जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैपियनशिप में एमकेवीएन का परचम
डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग 2018 में भी एमकेवीएन का दबदबा
द्वितीय अतंरजिला स्तरीय पूमसे क्योरुगी ताइक्वांडो चैपियनशिप का आयोजन नजीबाबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी पंकज कुमार वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।चैपियनशिप में चार जिलों के 28 विद्यायलयों ने प्रतिभाग किया जिसमें एमकेवीएन के 17 छात्र-छात्राओं में से महक राणा ने स्वर्ण पदक, सलोनी रावत, शिवांगी बिष्ट, षिमरन बिष्ट, हिमांशु काला, मयंक बिष्ट, यश काला, सौरभ रावत, ने रजत पदक एवं काव्या जलाल, मोहित, आशुतोष बिष्ट, अंशुमन रावत, दीपांशु शाह और सौरभ गुँसाईं ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
वहीं दूसरी ओर डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग 2018 के द्वारा एकेवीएन स्कूल में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें छः मेधावी छात्र- छात्राओं को डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग की तरफ से पुरूस्कार स्वरूप स्कूल बैग वितरित किए गए, जिसमें कक्षा चार की प्रिया शाह , कक्षा पाँच के आयुष डबराल, कक्षा छः के शिवम रौतेला, कक्षा सात के ललित चन्दोला, कक्षा आठ की भूमिका देवलियाल व कक्षा नौ के अमन कैष्टवाल रहे।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए कार्यकारी निदेषक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ ने बच्चों को बधाई देते हुए व उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्य आरती कण्ड़वाल, विपिन जदली, विपिन रावत, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, सपना रावत, शिखा रावत, शिखा नेगी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें