- TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 2 दिसंबर 2018

लापरवाही बरतने वाले तीन कार्मिकों के विरूद्ध निलंबन के आदेश
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने निर्वाचन नामावली तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले तीन कार्मिकों को विरूद्ध निलंबन के आदेश दिये। नगर निगम कोटद्वार की मतदाता सूची वार्ड नं0 6 काशीरामपुर मल्ला अनूप विहार से लेकर कौडिया गेट तक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित न किये जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी कोटद्वार की जांच आख्या पर निर्वाचक नामावली तैयार करने में संगणक अरूण कुकरेती सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कालेज सुखरौए मोनिका आर्य आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं पर्यवेक्षक अनूप भंडारी ग्राम विकास अधिकारी दुगड्डा के द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने पर की गई घोर लापरवाही बरती जाने पर संबंधित कर्मियां के विभागाध्यक्षध्कार्यालयाध्यक्ष को निलंबन  करने के निर्देश  जारी कर कृत कार्यवाही से अवगत करने के भी निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें