- TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 10 नवंबर 2018


राज्य स्थापना दिवस पर वॉलीवाल प्रतियोगिता का आगाज
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउण्डेशन द्वारा जिला स्तरीय अण्डर-16 बालक वालीवाल प्रतियोगिता का सुभारम्भ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी व एमकेवीएन के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें एमकेवीएन, ज्ञान भारती, आरसीडी, बाल भारती, टीसीजी, नवयुग, डेफोडिल्स, सेन्ट थॉमस, पीआईसी सुखेत एकेश्वर, स्कॉलर्स एकेडमी, मदरलैण्ड एकेडमी की टीमें हैं।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सबको उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की बधाई देते हुए, बच्चों को खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया एवं बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
उदघाटन मैच में एमकेवीएन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञान भारती की टीम को 15-7, 15-11 से पराजित किया। द्वितीय मैच आरसीडी एवं सेन्ट थॉमस के मध्य खेला गया, जिसमें आरसीडी की टीम 15-13, 15-6 से विजयी रही। तीसरा मैच बाल भारती एवं टीसीजी के मध्य खेला गया, जिसमें बाल भारती ने 15-12, 15-13 से जी हासिल की। चौथे मैच में मदलैण्ड एकेडमी ने स्कॉलर्स एकेडमी को कड़े मुकाबले में 15-12, 14-16, 15-8 से हराया।
इस मौके पर प्रान्तीय समन्वयक सूरज चौधरी, जिला समन्वयक सूरज रमोला, कार्यक्रम संयोजक विपिन रावत, धीरेन्द्र कण्डारी, प्रमोद रावत, विनोद रावत, धीरेन्द्र रावत, सतेन्द्र रावत, अशोक जखमोला, महेन्द्र गुसांईं आदि मौजूद रहे।

   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें