एमकेवीएन ने जीती जिला स्तरीय अण्डर-16 वॉलीवाल प्रतियोगिता
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउण्डेशन द्वारा जिला स्तरीय अण्डर-16 बालक वालीवाल प्रतियोगिता में एमकेवीएन ने बाजी मारी। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती नीतू देवी, पत्नी-विघायक(लैन्सडाउन) महंत दिलीप सिंह रावत जी एवं श्री मनीष आर्य जी ने सबको उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।
आज हुए सेमीफाइनल में आरसीडी ने नवयुग पब्लिक स्कूल की टीम को 25-16, 21-25, 25-20 से पराजित किया। एमकेवीएन की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी।
फाइनल में चार सेटों तक चले मुकाबले में अन्त में एमकेवीएन ने बाजी मारी। एमकेवीएन ने आरसीडी की टीम को 23-25, 25-15, 25-17 व 25-13 से पराजित किया।
प्रतियोगिता की विजयी टीम को ट्रॉफी देते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू देवी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी तथा उप-विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर रजत नेगी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रान्तीय समन्वयक श्री सूरज चौधरी, जिला समन्वयक श्री सूरज रमोला, कार्यक्रम संयोजक श्री विपिन रावत एवं निर्णायक की भूमिका में श्री धीरेन्द्र कण्डारी, प्रमोद रावत, विनोद रावत, धीरेन्द्र रावत, सतेन्द्र रावत, अशोक जखमोला, महेन्द्र गुसांईं उपस्थित रहे।
विजयी छात्रों को एमकेवीएन के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, प्रशासक श्री विपिन जदली, विपिन रावत, सूरज रमोला रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, राखी नेगी, सपना रावत आदि सभी शिक्षकगणों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें