निरीक्षण के दौरान किया वृक्षारोपण
कोटद्वार। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के राजकीय प्रजनन उद्यान एवं उद्यान सचल दल केंद्र खांड्यूसैंण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में माल्टा का वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ से केंद्र के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। जबकि उद्यान में कार्य कर रही महिलाओं से सम्पर्क कर उनका हालचाल जाना। कहा कि इसी तरह संगठित होकर अपने कार्य में व्यवस्थता रखें। कहा कि पादपों की अच्छे से निगरानी करें। रोजमैरी सहित अन्य सगन्ध पादपों की भी जानकारी ली तथा स्थापित कुक्कुट केंद्र का भी निरीक्षण कर तैयार चूजों के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर गढ़वाल आयुक्त शैलेश बगौली, डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, एडीओ राज्यपाल असीम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें