- TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

राज्यपाल ने की स्कूली बालिकाओं से मुलाकात 
बालिकाओं ने की नैतिक शिक्षा को इण्टर तक अनिवार्य रूप से पढ़ाये जाने की मांग 
कोटद्वार। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज प्रातः राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी नगर में पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात की। जहां स्कूली बच्चांं ने महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड का जोरदार स्वागत करते हुए नन्हें बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज भेंट देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्राओं को अपने करीब बुलाकर स्कूल के पठन-पाठन को बारे में पूछाते हुए उनकी जिज्ञासाओं के बारे में जाना। इस दौरान एक बालिका ने महामहिम से बन्दरां से सुरक्षा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कर्मी की तैनाती की मांग की। जबकि एक अन्य छात्रा ने अपने  से अग्रज लोगों को सम्मान देने की भावना को संस्कारित करने हेतु नैतिक शिक्षा को इंटर तक अनिवार्य रूप से पढ़ाये जाने की मांग की। जिस पर महामहिम ने विद्यालय में प्रत्येक दिन कक्षा कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व नैतिक शिक्षा पर आधारित बातें सिखाने के निर्देश दिये। कहा कि सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से नैतिक शिक्षा पर आधारित विचार सिखायें। उन्होंने बच्चों को उन्नति की ओर बढ़ने हेतु अध्यापकों द्वारा सिखाये एवं बताये जा रहे बातों का अनुसरण करें। साथ ही अपने से बड़े अग्रज  लोगों का आदर करें। उन्होंने बच्चों को फैशन की ओर  न जाने को कहा। कहा कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर अपने आपको आगे लाएं। एक बालिका ने महिलाओं को पीछे रखने की बात कही। जिस पर महामहिम ने कहा कि अपने आपको कभी पीछे मत समझो। अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करो। जिससे स्वयं आगे स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने गरीब तबकों को मदद करनी को कहा । कहा कि वह भी उन परिवेश से साक्षात होकर लोगों की मदद करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। अपने भोजन का एक हिस्सा उन गरीब को जरूर खिलांए जो भूखे पेट रहते हों। इनकी दुआ से निरंतर आगे बढ़ने में मदद देंगी। उन्होंने बालिकाओं को हर  क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने को कहा। इस मौके पर डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, एडीओ राज्यपाल असीम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत, प्रधानाचार्य जीजीआईसी विनीता शाह, प्रधानाचार्य जीआईसी बीसी बहुगुणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें