गांधी व शास्त्री जयंती पर ली स्वच्छता की शपथ
कोटद्वार। एमकेवीएन कण्वघाटी में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा ‘‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय’’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एमकेवीएन स्कूल के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तेने कहिए जी ....’’ व ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ ’’ की सुन्दर प्रस्तुती देते हुए सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके दिये नारे ‘‘जय जवान जय किसान’’ का उदघोष किया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन भारत को स्वतंत्र करने में ही व्यतीत कर दिया। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्षों का सामना किया। शास्त्री जी तो गंगा नदी को तैर कर पार करके स्कूल जाया करते थे। उनका जीवन काफी संघर्षमय रहा। उन्होंने कहा कि गांधी जी को स्वच्छता काफी पसंद थी। उन्होंने सभी बच्चों से अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता व गीत गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कर भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मंयक प्रकाश कोठारी “भारतीय“, आरती कण्डवाल, विपिन जदली, विपिन रावत, सूरज रमोला, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, सपना रावत, शिखा रावत, राखी नेगी, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें