पौड़ी में जल्द शुरू होगा छापामारी अभियान
कोटद्वार। क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने नगर पालिका के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ नगर पालिका को स्वच्छता के प्रति कर्यावाही से निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। जबकि उप जिलाधिकारी पौड़ी को छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाये जाने के संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल पर लायी जाएगी।
सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में स्वच्छता के प्रति सक्रियता से कार्य करें। साथ ही स्वच्छता समिति के तहत कार्मिकों की तैनाती कर सफाई कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ नगर पालिका एवं संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि शहर में स्वच्छता बनाये रखने में अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। जबकि शहर में रास्ते एवं मार्गां में पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दिये। कहा कि आवागमन में समस्या उत्पन्न करने वाले मलवा आदि सामग्री को हटाकर उक्त स्थलों को आवागमन एवं सौन्दर्यकृत करते हुए उन्हें उपयोग में लाना सुनिश्चित करें। पॉलीथिन निषेध पर जिलाधिकारी ने जनपद के चालान प्रगति की रिर्पोट को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जनपद के अन्य क्षेत्र की अपेक्षा पॉलीथिन निषेध कार्यां/छापामारी अभियान में तेजी लाते हुए चालान की सीमा को बढ़ायें। जिस हेतु उन्होंने उप जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया। बस स्टेशन के निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन शौचालय में पानी का कनेक्शन जोड़कर सुचारू कराने के निर्देश दिये। कहा कि उक्त शौचालय के सुचारू होने के उपरान्त ही बस अड्डे स्थित पुराने शौचालय का ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिये। कहा कि बस अड्डा निर्माण कार्यों में तेजी लायें। नवम्बर माह तक छत डालना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में धनराशि की कमी आड़े नहीं आयेगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं ईओ पालिका को नये बस अड्डे का निरीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम एसएस राणा, एआरटीओ द्वारिका प्रसाद, ईओ पालिका विनोद शाह, सहायक अभियंता एमएस नेगी, कर एवं राजस्व उपनिरीक्षक संजय गोस्वामी, आरएस पंवार, एसके डुकलान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें