राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर एमकेवीएन ने लहराया परचम
कोटद्वार। एमकेवीएन स्कूल के छात्रों ने महानन्दा स्पोर्टस् एरिना, उज्जैन, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलों में अपना परचम लहराया। राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश यूथ रूरल गेम्स एण्ड स्पोर्टस् एसोसिएशन के द्वारा यूथ रूरल गेम्स 2018 में भाग लेकर अंकुश सिंह नेगी ने एथलेटिक 3000 मी0 दौड़ में उत्तराखण्ड की तरफ से खेलते हुए रजत पदक प्राप्त किया और शुभम रौतेला ने फुटबाल (सीनियर वर्ग) में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
वहीं दूसरी तरफ राज्य स्तर पर देवभूमि कबड्डी अकेडमी, विकास नगर देहरादून के द्वारा 17वीं जूनियर उत्तराखण्ड राज्य कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजित की गई, जिसमें एमकेवीएन के छात्रों ने जिला स्तर पर शुभम भारद्वाज, संदीप, मनीष सेमवाल, सुभम रौतेला, साक्षी रावत व भावना ने प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय पहुंचने पर छात्रों का स्वागत धूमधाम से किया गया तथा कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी “भारतीय“ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, विपिन जदली, विपिन रावत, सूरज रमोला, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, हिमांशु अत्री, सपना रावत, शिखा रावत, राखी नेगी आदि सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें