निर्वाचन में नहीं की जायेगी हीलाहवाली बर्दाश्त : जिलाधिकारी
कोटद्वार। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2018 को शांतिपूर्वक एवं सफल सम्पादन को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में अधिकारियों को गम्भीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आरओ तथा एआरओ के रूप नामित अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये। कहा कि उचित अनुभव एवं लग्नशीलता के साथ कई निर्वाचनों को सम्पन्न किया है।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आरओ-एआरओ की एक दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचास्थानी चुनावालय को हिदायत दी कि स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आरओ तथा एआरओ के लिए नामित अधिकारियों को तय समय पर सूचनाएं भेजना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी तथा दुगड्डा, नगर पंचायत सतपुली एवं स्वर्गाश्रम जोंक में स्थानीय निकाय निर्वाचन किया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 20 से 23 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा, 25 व 26 को नाम निर्देशन पत्रां की जांच, 27 को नाम वापसी, 29 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन, 18 नवंबर को मतदान तथा 20 नवंबर को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन की उक्त सभी प्रक्रियाएं संबंधित तहसीलों में जबकि स्वर्गाश्रम जोंक की जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मणझूला में ही सम्पन्न हांगी।
निर्वाचन कार्यों के लिए नगर निगम कोटद्वार में अध्यक्ष पद के लिए अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को आरओ तथा तहसीलदार कोटद्वार सुनील राज को एआरओ जबकि सदस्य पद हेतु एसडीएम कोटद्वार कमलेश मेहता को आरओ तथा अन्य दस अधिकारियांं को एआरओ नामित किया गया है। वहीं नगर पालिका पौड़ी में अध्यक्ष पद हेतु आरओ उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा व तहसीलदार पौड़ी हरिमोहन खंडूड़ी को एआरओ जबकि सदस्य पद के लिए डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव को आरओ व अन्य तीन अधिकारियों को एआरओ बनाया गया है।
नगर पालिका दुगड्डा में अध्यक्ष पद हेतु उप जिलाधिकारी लैंसडोन किशन सिंह नेगी को आरओ व एई सिंचाई एके भट्ट को एआरओ बनाया गया है जबकि सदस्य पद के लिए ईई आरईएस कोटद्वार हितेशपाल सिंह को आरओ व बीडीओ दुगड्डा जयेंद्र भारद्वाज को एआरओ नामित किया गया है। नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष पद हेतु डीएफओ लैंसडोन इंदरेश उपाध्याय को आरओ व बीडीओ द्वारीखाल आतिया परवेज को एआरओ जबकि सदस्य पद के लिए गोपालकृष्ण कोटनाला तहसीलदार सतपुली को आरओ व एई पीएमजीएसवाई सतपुली संजय चैहान को एआरओ नामित किया गया है। वहीं नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक में अध्यक्ष पद हेतु जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश को आरओ व बीडीओ यमकेश्वर अर्पणा बहुगुणा को एआरओ जबकि सदस्य पद हेतु सुरेश चंद्र डबराल नायब तहसीलदार यमकेश्वर को आरओ व एई लोनिवि यमकेश्वर सत्यप्रकाश राठौर को एआरओ नामित किया गया है। उन्होंने सभी आरओ एवं एआरओ को तय समय पर निर्वाचन संबंधी पत्रावली, जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना, आदर्श आचार संहिता के प्रतित्यावेदन एवं नाम निर्देशिका अपने साथ लेना सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने आरओ तथा एआरओ अपने-अपने बूथों में जाकर समुचित व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा बूथों में किसी भी प्रकार की कमियां पाये जाने पर तत्काल उसे पूरा करने को कहा। उन्होंने मुख्य विकास अधकिरी को स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के कार्यों का दिवस कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के लिए विकास भवन परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। जिसमें 01368-222061 पर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, एसडीएम सदर एसएस राणा, एसडीएम कोटद्वार कमलेश मेहता, एसडीएम श्रीनगर मायादत्त जोशी, डीडीओ वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय अतुल भट्ट समेत संबंधित आरओ तथा एआरओ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें