रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना जारी
कोटद्वार। एडवोकेट सुशील रघुवंशी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कोटद्वार बार एसोसिएशन द्वारा दिया जा रहा धरना लगातार 63वें दिन भी जारी रहा।
सोमवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एडवोकेट सुशील कुमार रघुवंशी की दिन-दहाडे असमाजिक तत्वों द्वारा हत्या किए जाने और कोटद्वार पुलिस द्वारा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी ना किए जाना मित्र पुलिस के चेहरे को भी झूठा साबित करता है और कोटद्वार पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करता है इससे पता चलता है कि कोटद्वार की मित्र पुलिस का अपराधियों के साथ कितनी सांट-गाँठ है। उन्होंने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। इस अवसर पर वक्ताओं ने धरने स्थल पर पुलिस कप्तान और कोतवाल दोनों का स्थानांतरण की मांग दोहराई। इस मौके पर ध्यान सिंह नेगी, आशीष किमोठी, राहुल राणा, मुजीब नैथानी, हुकुम सिंह, राजेन्द्र कुमार रघुवंशी, हिमांशु कुमार रघुवंशी, अभय रघुवंशी, प्रतिमा रानी, गीता देवी सुल्तान सिंह रावत, रेखा रघुवंशी, शगुफ्ता सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें