- TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

 धूमधाम से मनाया गया माता मंगला का जन्मदिवस
कोटद्वार। हंस फाउन्डेशन की प्रेरणा स्रोत माता मंगला का जन्मदिवस विभिन्न संगठनों द्वारा बडे़ ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा माता मंगला की दीर्घायु होने की कामना की। 
मंगलवार को माता मंगला के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रदेश कार्यालय में केक काटकर माता मंगला व प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि माता जी के बाताये मार्गों पर चलकर ही हम समय समय पर असहाय व गरीब लोगों की मदद कर पाते है। माता जी के कलकमलों के कारण ही आज हम कई लोगों की मदद करने मे समर्थ है।  इस अवसर पर बोक्स जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता द्वारा माता मंगला के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व हंस फाउन्डेशन द्वारा कुष्ठाश्रम में रहने वालों को खाद्य सामग्री, स्वेटर, कम्बल आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर दिलवर प्रताप, जसवीर राणा, अनिल खंतवाल, गोविंद लडठा, पूनम कश्यप, हितेश रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, धीरेन्द्र राणा, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें