- TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

गांधी व शास्त्री जयंती पर जिलाधिकारियों ने लिया रोगियों के स्वास्थ्य हालचाल
जनपद पौड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जिला चिकित्सालय में बीमार रोगियों को फल वितरण कर रोगियों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।



गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी सुशील कुमार ने झंडारोहण कर आयोजित कर किया। तत्पश्चात् कंडोलिया में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बीमार रोगियों को फल वितरण कर रोगियों की स्वास्थ्य का हालचाल जाना जबकि बाल विकास की ओर से आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जन जागरूकता रैली हरीझंडी दिखाकर शहर की ओर रवाना किया। साथ ही प्रेक्षागृह में बाल विकास, उद्योग विभाग एवं स्वजल आदि विभागों के तत्वाधान में आयोजित गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने देश की आजादी में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों को अहम बताते हुए कहा कि गांधी जी ने देश को अखंडता के सूत्र में बांधकर अहिंसात्मक आंदोलन के द्वारा देश को आजादी दिलाई।
 गांधी जी की इस आंदोलन से पूरी दुनिया आज भी आश्चर्य चकित है। उन्होंने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा देश के विकास एवं स्वदेशी वस्तु के उपयोग को देश के विकास के लिए बढ़ावा देने को अहम बताया। पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने किसान एवं जवान को मजूबत बनाने के लिए स्वदेश वस्तु के उपयोग करने के लिए कार्य किया। कहा कि गांधी जी द्वारा स्वच्छ भारत की सपना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्पित भाव से उनके सिद्धान्तों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 तक समस्त गांव, नगर को स्वच्छ बनाने हेतु संकल्पित होकर सभी को मिल जुलकर इस चैलेंज पर कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि आम जनमानस के दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं नियमित कार्यों में बदलाव लाने के लिए अग्रसित रहना होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। 
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ नागरिक मो. हाफिज, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर रोशनी डाली एवं इन महापुरूषों द्वारा आजादी के आंदोलन के दौरान गढ़वाल क्षेत्र की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर जीजीआईसी की छात्राओं के साथ जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तैने कहिये पीर पराई जाने रे...., रघुपति राघव राजा राम..... आदि भजनों का गायन किया। गांधी जयन्ती के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गांधीजी एवं शास्त्रीजी के पद चिन्हों पर चलने का आवाह्न किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग द्वारा रंगकर्मी अनिल बिष्ट तथा पदमेंद्र नेगी की ओर से प्रस्तुत महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी गांधी जी के जीवन वृतान्त पर भाषण दिये। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया। वहीं सुनीता देवी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर  स्वरचित गढ़वाली में गीत गाया। खेल विभाग के सौजन्य से प्रातः 10 बजे इंडोर स्टेडियम से सर्किट हाउस तथा वापस इंडोर स्टेडियम कण्डोलिया तक बालिका एवं बालक वर्ग की क्रॉसकन्ट्री रेस आयोजित की गई। इसके अलावा जनपद के श्रीनगर तहसील में उपजिलाधिकारी द्वारा श्रीनगर स्थित कुष्ठालय में कुष्ठ रोगियों को फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उपजिलाधिकारी कोटद्वार द्वारा महिला शरणालय में निःशक्त महिलाओं को फल आदि वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, एसीएमओ डा0 एचसी मर्तोलिया, सहायक पसियोजना निदेशक सुनील कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीना शाह आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें