रोशनी व शोभित ने मारी बाजी
कोटद्वार। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन कराया गया। जिसमें बालिका ओपन वर्ग में रोशनी व अंडर 16 बालक वर्ग में शोभित पंवार ने बाजी मारी।
मंगलवार को कंडोलिया मैदान में आयोजित क्रॉस कन्ट्री दौड का शुभारम्भ डीओ पीआरडी सत्यपाल सिंह नेगी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें विभिन्न आयुवर्गों के तहत 102 बालक तथा 53 बलिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिका ओपन वर्ग में रोशनी को प्रथम तथा वर्षा को द्वितीय, मिनाक्षी को तृतीय जबकि सोनाली व शीतल रावत को सांत्वना पुरस्कार तथा अंडर 16 बालक वर्ग में शोभित पंवार को प्रथम, अभिषेक को द्वितीय, गौरव को तृतीय जबकि शेखर रावत व ऋषभ भंडारी को सांत्वना पुरस्कार, अंडर 13 बालक वर्ग में अर्चित रावत को प्रथम, धीरज रावत को द्वितीय, सौरभ रावत को तृतीय, अंकित बोरा व सुमित रावत को सांत्वना पुरस्कार, अंडर 13 बालिक वर्ग खुशी रावत को प्रथम, साक्षी रावत को द्वितीय, निधी नेगी को तृतीय वहीं अनिशा को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर योगम्बर सिंह नेगी, संग्राम सिंह नेगी, गणेश चंद्र, राकेश मोहन, मालिनी आदि मुख्य निर्णायक रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें