- TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 20 सितंबर 2018


मुख्यमंत्री करेंगे आयुष्मान योजना का शुभारम्भ 
कोटद्वार। पर्यटन विभाग द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘‘देखो अपना देश‘‘ थीम पर आयोजित पर्यटन पर्व 2018 के अवसर पर आगामी 23 सितम्बर को मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का पूरे प्रदेश का जनपद पौड़ी गढ़वाल से शुभारंभ करेंगे। 
विकास भवन सभागार में आयोजिक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने रेखीय विभागों को कार्यक्रम स्थान पर विभागीय स्टॉल स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी स्टॉलों के माध्यम से करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को रांसी हैलीपैड से डीएवी इंटर कालेज तक सड़क मार्ग दुरूस्त करने, विद्युत विभाग को इस दौरान विद्युत आपूर्ति करने, जल निगम को जलापूर्ति करने, पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था एवं ग्राम्य विकास विभाग, नाबार्ड, जलागम, पशुपालन, कृषि, एनआरएलएम, बैंक, उद्यान, सहकारिता, बाल विकास, ई-डिस्ट्रिक्ट, सीएससी, स्वजल आदि विभागों को स्टॉल के माध्यम से सरकार व भारत सरकार की योजनाओं व विभागों द्वारा उत्पादित वस्तुओं व विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के साथ ही स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में टैली मेडिसिन सेवा का लाभ लेने वालों के लिए भी स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को कैप द्वारा लेमनग्रास से संबंधित स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर पर्यटन विभाग तथा एसएसबी के तत्वाधान में रांसी से खिर्सू तक माउंटेन बाइकिंग रैली का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर माननीय मंत्री व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीएस जगपांगी, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, एसीएमओ डा0 एचसी मर्तोलिया, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव, डीएचओ डा0 नरेंद्र कुमार, सीएओ देवेंद्र सिंह राणा, लीड बैंक अधिकारी नंदकिशोर, डीपीआरओ एमएम खान, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोरा, एसडीओ वन प्रभाग एसएस बहुखंडी आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें