- TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 24 सितंबर 2018

पौडी में भारी बारिश की चेतावनी
कोटद्वार। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने जनपद में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 मौसम के एलर्ट के मद्देनजर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जनपद में आईआरएस सिस्टम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत मुख्यालय में बने रहने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने आपदा से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना को आपदा परिचालन केंद्र में देने को कहा है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों को बरसात के दौरान संबंधित क्षेत्रों से आपदा की सूचनाएं आपदा केंद्र को देने निर्देश दिये हैं। यह सूचना जिला सूचना अधिकारी पौड़ी द्वारा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें