- TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 24 सितंबर 2018

दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन 
कोटद्वार। पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में जन योजना अभियान ‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ के तहत ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) की दो दिवसीय कार्याशाला का शुभारम्भ हो गया है। 
 सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जीपीडीपी प्रक्रिया पर रेखीय विभागों के साथ चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने जीपीडीपी संचालन की प्रक्रिया एडीओ पंचायत, बीडीओ एवं रेखीय विभागांं को दी। जीपीडीपी के तहत विभागों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं को जीपीडीपी के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह कार्यक्रम अगामी 2 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। पंचायत  स्तर पर जीपीडीपी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों में सचिव जीपीडीपी के दृष्टिकोण से बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रक्रिया से राज्य सरकार और भारत सरकार की विकास योजनाओं का सही आंकलन विशेषज्ञों तथा स्थानीय वाशिंदों द्वारा भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को आपस मे समन्वय बनाकर विकास कार्यों का सही आंकलन करते हुए जीपीडीपी एप में अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों पर जो भी विकास कार्यों की कमियां नजर आती हैं उन्हें जीपीडीपी एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। ताकि उन योजनाओं को आवश्वता के अनुसार पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित रेखीय विभागों को कहा कि इस कार्य में लापरवाही ना बरती जाय। सभी अधिकारी इस कार्य को गम्भीरता के साथ लेना सुनिश्चित करें। इस मौके पर परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, सीईओ एमएस रावत, डीपीओ एसके त्रिपाठी, एडीओ पंचायत हरीश चंद शाह, मनमोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र कुमार शाह, विनोद कुमार, ज्योति चंदोला, एई एमआई राजीव रंजन आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें