कण्वनगरी कोटद्वार में धूमधाम से हुई गणेशोत्सव की शुरूआत
कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी द्वारा कण्वघाटी कोटद्वार में गणेश चतुर्थी महोत्सव का धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शुभारम्भ किया गया। कण्वघाटी में डू समथिंग सोसाइटी द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ गणपति महाराज को कण्वघाटी एमकेवीएन स्कूल के प्रागंण मे लाया गया। तत्पश्चात् वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ गणपति महाराज को स्थापित किया गया। इस 3 दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, जमना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित मान सिंह रावत व एमकेवीएन स्कूल के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हिन्दू समाज में किसी भी कार्य को करने से पूर्व गणपति जी का पूजन एवं स्मरण किया जाता है। हमारे धर्म में श्री गणेश सदैव प्रथम पूज्य है। डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ने बताया कि सायंकाल में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को गणेश महोत्सव के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत होंगे। 15 सितम्बर को दोपहर 2 बजे के बाद गणेश विसर्जन यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यात्रा का प्रारम्भ एमकेवीएन स्कूल के प्रागण से शुरू कर तथा समापन श्री सिद्वबली मंदिर के निकट खोह नदी में मूर्ति विसर्जन पर सम्पन्न होगा। इस मौके पर सिंधु कोठारी, सतीश ध्यानी, श्रीमती वीना मिस, विपिन जदली, विपिन रावत, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, राखी नेगी, सूरज रमोला सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें