गणेशोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का किया आयोजन
कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी” एवं एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी द्वारा गणेषोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसे पूर्व प्रातः पण्डित सुदर्षन भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री गणेष सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ किया गया।
ज्ञात हो की डू संमथिंग सोसाइटी द्वारा गणेष चतुर्थी के दिन से गणेष महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में आज भजन संध्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय कीर्तन मण्डलियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिला एकता शक्ति-भूदेवपुर की कीर्तन मण्डली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार स्वरूप रु0 2100, श्री ओम कीर्तन मण्डली-मवाकोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रु0 1500 एवं भगवती कीर्तन मण्डली-त्रिलोकपुर ने तृतीय स्थान हासिल कर रु0 1100 के नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके साथ ही भजन संध्या में आयी अन्य कीर्तन मण्डलियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रु0 150 की नगद धनराशि स्वरूप प्रदान की गई। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों में श्री देवभूमि कीर्तन मण्डली-लक्षमपुर, महिला मंगल दल-सिगड्डी, वैष्णवी कीर्तन मण्डली-पदमपुर मोटाढाक, सिद्धबली कीर्तन मण्डली-उदयरामपुर, सरस्वती कीर्तन मण्डली-तेलीबाड़ा रहीं। कीर्तन मण्डलियों द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तनों से श्रीगणेश महोत्सव में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। प्रतियोगिता में श्रीमती हेमन्ती डबराल, श्रीमती शान्ति देवी एवं श्रीमती सुनीता चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर माँ चन्द्रवदनी म्यूजिकल ग्रुप, हरिद्वार द्वारा आये विशेष कलाकार मुकेश वशिष्ट, नवीन बलूनी व साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। “डू समथिंग सोसाइटी” के अध्यक्ष श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने सोसाइटी की कार्यविधि पर प्रकाश डालते हुये सभी को समाज के लिये कुछ न कुछ करने का आवाहन किया, एमकेवीएन स्कूल के प्रबन्ध निदेशक श्रीमान प्रकाश कोठारी जी ने मुख्य अतिथि श्री हरक सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि राणा एवं समस्त भक्तजनों का हार्दिक स्वागत अभिन्दन एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर श्रीमती सिन्धु कोठारी, श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी, ”डू समथिंग सोसाइटी“ के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, श्रीमती आरती कण्डवाल, विपिन जदली, विपिन रावत, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, राखी नेगी, सपना रावत, शिखा रावत, सूरज रमोला आदि विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगण एवं क्षेत्रीय जनमानस मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें