- TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 15 सितंबर 2018

जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
कोटद्वार। जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित तथा बाह्य सहायतित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान सभी निर्माणदायी विभागांं को निर्माणाधीन कार्यां में समय सीमा, पारदर्शिता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। 
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, जल संस्थान व जल निगम, जलागम, ग्राम्य विकास, पशुपालन, कृषि एवं दो दर्जन से अधिक विभागों की समीक्षा की। इस दौरान जलागम की धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विभाग को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों के सापेक्ष अपने जनपद में प्रगति रिर्पोट बेहद चिंताजनक है। जिसे उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को तीन जिला स्तरीय अधिकारियों की सदस्यता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गठित समिति को एक सप्ताह के भीतर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आजीविका के क्षेत्र में संचालित सात कलस्टरों की प्रगति समीक्षा भी ली। वन विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस दौरान पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कार्यों में तेजी लाने व संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थ डिविजनों में निर्माण कार्यों की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शीघ्र जारी करते हुए कार्यां में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा बी श्रेणी में आने वाले विभागों को विकास कार्यों में प्रगति लाने के साथ ही ए श्रेणी प्राप्त करने को कहा। उन्हांंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, लघु सिंचाई समेत आदि रेखीय विभागों को पूर्व में निर्धारित कलस्टरों को तत्परता के साथ पूरा करने को कहा। मोटर मार्गों से जुड़े रेखीय विभागांं को बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ही सुचारू करने के साथ ही उनमें डामरीकरण व पैच भरने के निर्देश दिये। इसके अलावा अंधेरे व संकरे मोड़ों में जरूरी संकेत चिन्ह बोर्ड भी स्थापित करने को कहा। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित वैक्सिनेशन आदि कार्यों को भी तत्परता से पूरा करने को कहा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी विभागों को योजनाओं से हुई प्रगति का इनपुट डाटा भी तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग को भारत सरकार की ओर से 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान तथा संबंधित क्षेत्रों में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित करने को कहा। बैठक का संचालन करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिला सेक्टर में 66 करोड़ के सापेक्ष 23.67 लाख जिलाधिकारी के निवर्तन पर प्राप्त हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों को 23.14 लाख की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। 
इस मौके पर परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, जिला पूर्ति अधिकारी वाईएस कंडारी समेत संबंधित विभागों को जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें