- TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 17 सितंबर 2018

कण्वनगरी में श्री गणेश विसर्जन यात्रा की रही धूम

कोटद्वार। ”डू समथिंग सोसाइटी“ के तत्वाधान में विगत पांच वर्षो से आयोजित श्री गणेशोत्सव का समापन वेद मंत्रों व विसर्जन यात्रा के साथ बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हो गया।  
रविवार को एमकेवीएन कण्वघाटी स्कूल के प्रागण में गणपति महोत्सव का समापन से पूर्व आचार्य भरत भूषण डबराल, एवं पं0 शिव प्रसाद उनियाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व शांति और समृ़़द्ध हवन किया गया। तत्पश्चात् भारत नामधेय चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत व अन्य रंगारंग झांकियों के साथ गणपति बप्पा को सिद्धबली के निकट खोह नदी में विसर्जित कर दिया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष मंयक प्रकाश कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित काबीना मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने सोसाइटी द्वारा दिये गये ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार के दोनों प्रवेश स्थानों पर निर्माणाधीन द्वारों में ‘कण्वनगरी कोटद्वार’ लिखे जाने की सहमति दी है। 
इस अवसर पर श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रकाश चन्द्र कोठारी, एमकेवीएन इंटरनेशन की सेंटर हैड वीना मिस, आरती कण्डवाल, विपिन जदली, विपिन रावत, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, राखी नेगी, विजय पाल नेगी, शिखा रावत, सपना रावत आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें