जिलाधिकारी ने किये समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
कोटद्वार। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जनपद में इनवेस्टमेंट समिट के तहत इनवेस्टरांं के साथ उनके समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर (एमओयू) किये। एमओयू करने के साथ ही उन्होंने पात्र लाभार्थियों से कहा कि इसके दौरान जो भी दिक्कतें आयेंगी उसके तहत संबंधित विभागों की बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला स्तर पर 121 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। जिसमें होटल, रिर्जाट, योगा मेडिसिन, एडवेंचर, होमस्टे समेत विभिन्न मैनुफैक्चरिंग प्लांट के साथ ही 39 के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुये। इस अवसर पर सुभाष कुमार कुकरेती पर्वतीय टैक्नोलॉजी कोटद्वार का एमओयू प्रदान किया गया। इसके अलावा उद्यमियों द्वारा बैंक में आ रही दिक्कतों की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए ऋण के सरलीकरण की बात कही।
शनिवार जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग को प्रस्तावों के तहत कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम श्रेणी के उद्यम स्थापित करने को लेकर खाद्य प्रसंस्करण, जिप्पर तागा, पीवीसी पाइप, साहसिक खेल विभिन्न क्षेत्र के उद्यमियों के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने उद्यम स्थापित करने में आ रही पेचिदगियों का निस्तारण कर संबंधित रेखीय विभागों को उद्यमियों की हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इनवेंस्टमेंट समिट के तहत पहाड़ों में औद्योगिक कं्राति के रूप में उद्योग स्थापित किये जाएंगे। जिससे कि यहां पर पलायन की रोकथाम और बेरोजगारी में कमी आएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हांंगे। उन्होंने उद्योग विभाग को उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पहाड़ों में उद्योग लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर एसएस राणा, एसडीएम श्रीनगर मायादत्त जोशी, उद्योग महाप्रबंधक कोटद्वार पीडी टम्टा के साथ ही उद्यमी उपस्थित है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें