जिलाधिकारी ने जिले में हुए प्रगति कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभाग को किया निर्देशित
कोटद्वार। आज शनिवार को जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित रेलवे लाइन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए रेखीय विभागों को प्रभावित लाभार्थियांं को मुआवजा से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका श्रीनगर को पालिका की कतिपय दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की चर्चा के दौरान नगर पालिका से संबंधित मामले को सचिव शहरी विकास विभाग को रिर्पोट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेखीय विभाग को खेल मैदान निर्माण के वर्तमान स्वरूप की भी जानकारी ली। कहा कि मैदान निर्माण को लेकर आ रही कतिपय दिक्कतों के संबंध में पत्रावली तैयार कर आयुक्त गढ़वाल मंडल को प्रेषित किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान डुंगरीपंथ में प्रभावित लोगों द्वारा कार्य रोकने की बात समाने आने पर जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों को मौके पर जाकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर तत्काल मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी श्रीनगर को मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी हैं। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर एसएस राणा, एसडीएम श्रीनगर मायादत्त जोशी, निदेशक भूमि अध्यापित डा. एसके बरनवाल, वीएस नेगी, विनोद बिष्ट आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें