भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन कलश यात्रा का हुआ आयोजन
विकास नगर/देहरादून।(शुक्रवार) नौटियाल परिवार द्वारा अपने पित्रों की पुण्य स्मृति में आयोजित भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन आज दुर्गा मंदिर डाकपत्थर रोड़ से नौटियाल भवन, रसूलपुर कथा स्थल तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य सतीश जुगड़ी का परिवार जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में नौटियाल परिवार तथा स्थानीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया। ज्ञात हो कि, मुन्नी नौटियाल अपने स्वर्गीय पति शिव प्रसाद नौटियाल सहित अपने पित्रों की पुण्य स्मृति में आज से भागवत कथा सप्ताह का आयोजन करवा रही हैं।
इस अवसर पर मुकेश नौटियाल, नीना नौटियाल, राजेश नौटियाल, प्रतिमा नौटियाल, दीपा नौटियाल, दिनेश नौटियाल, ज्योति नौटियाल, प्रवेश नौटियाल, अर्चना नौटियाल आदि पारिवारिक जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें