साइबर ठगी से बचने के लिए दिये टिप्स
दिल्ली । ट्राई के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज के मधुबन रेडियो से आर जे रमेश के संयोजन मे चलाए जा रहे राष्ट्र व्यापी साइबर हाईजीन कार्यक्रम की श्रृंखला में फरीदकोट(पंजाब) के ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर लोगो को साईबर ठगी से बचने के लिए जागरूक रहने व किसी भी भ्रमज़ाल में न फंसने की सलाह दी गई। मुख्य अतिथि फ़िल्म निर्देशक डॉ सुभाष अग्रवाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा साईबर अपराधों को रोकने व ठगी से बचने के लिए लोगो को जागरूक करना निश्चित ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है, इसी मूल मंत्र को अपनाकर हम साईबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते है।विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड राज्य उपभोक्ता आयोग के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि साईबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट के ज़रिए लोगो की गाढ़ी कमाई डकार जाते हैं। उन्होंने इस तरह के अपराधों से बचने के लिए अपने फोन,लैपटॉप, इंरनेट के प्रयोग के दौरान किसी तरह के प्रलोभन में न आने,ओटीपी जांच परख कर ही शेयर की बात कही। साथ ही उन्होंने फोन के सार्थक उपयोग की सलाह दी। मुख्य वक्ता रेडियो मधुबन के एंकर आरजे रमेश भाई ने स्मार्ट फोन के सदुपयोग की सलाह दी और किसी भी प्रकार के डाटा के दुरुपयोग के खतरों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें अनवांटेड सामग्री को फोन में आने से रोकने के साथ ही ऐसी फोटो या फिर सामग्री परोसने की सलाह दी जिसे कोई भी देख या पढ़ सकता हो। अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी ने कहा कि मोबाईल, कम्प्यूटर व इंटरनेट का सकारात्मक उपयोग ही जीवन मे शांति ,सदभाव व उन्नति ला सकता है।उन्हें मोबाईल के दुरुपयोग को रोकने और साईबर ठगी से बचने के लिए दी गई सलाह को अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक डॉ सुभाष अग्रवाल का शाल ओढाकर व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से सुशील भाई, वन्दना बहन, बीके दीपिका, बीके पारुल ,बीके सपना, शिव कुमार, ब्रजपाल, पूनम बहन,इंदु,वर्षा, अनिल भाई,अश्वनी भारद्वाज आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें