सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के निर्णय का किया विरोध - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 11 अगस्त 2024

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के निर्णय का किया विरोध

 सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के निर्णय का किया विरोध

कोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन के तत्वाधान में कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय वार्ड क्रमांक 22 सिंमलचौड़ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अगस्त को दिए गए उल्लेखित नवीन के उप निर्णय पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ताजनगरी के उप-बैठक का विरोध किया गया। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन में विशिष्ट जाति, जनजाति के घटक और लोग मिलकर आंदोलन के खिलाफ इस फैसले को तैयार रखेंगे, जब तक केंद्र सरकार संसद के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के एकजुट विरोधी इस फैसले को वापस नहीं लेगी। 

बैठक के अध्यक्ष राष्ट्रपति डॉ. सुंदर लाल आर्य, ईवीएम ऑपरेशन शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने किया। 

बैठक में केसीराम निराला, धीरजधर शेखुवान, शिवकुमार, सुरवीर खेतवाल, शिक्षक नेता सोनी लाल, बृजेंद्र सिंह आर्य, सुंदर शमशेर जंग, जगदीश राठी, धर्मेंद्र सिंह, इंद्रपाल, विनोद कुमार, रमेश चंद्र, विद्या भारती, सोमपाल सिंह, सत्यकाम आर्य, मिथलेश कुमार आदि ने किया खुलासा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें