सी.सी.टी.वी. नेटवर्क व नियंत्रण कक्ष को हुआ लोकार्पण - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 5 मार्च 2024

सी.सी.टी.वी. नेटवर्क व नियंत्रण कक्ष को हुआ लोकार्पण

 सी.सी.टी.वी. नेटवर्क व नियंत्रण कक्ष को हुआ लोकार्पण 

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार नगर व कोतवाली कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत स्थापित सी.सी.टी.वी. नेटवर्क व नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया। 

विधानसभा अध्यक्ष ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को कोटद्वार को स्मार्ट शहर मुहिम में भागीदार बनने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से कोटद्वार में 50 मुख्य जगह पर हाई टेक कैमरे लगाए गए है जिसका कंट्रोल रूम कोतवाली कोटद्वार में बनाया गया है, जिससे कोटद्वार पुलिस की सभी जगह नजर बनी रहेगी और अपराध तथा अपराधियों पर सीधी नजर रखी जा सकती है। 

 विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने झण्डीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम व पैथोलॉजी लैब उपकरणों की सौगात भी कोटद्वार वासियों को दी है। इसके लिए भी विधानसभा अध्यक्ष ने उनका धन्यवाद किया । विधनासभा अध्यक्ष ने पौड़ी पुलिस नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि, पौड़ी जिले का पुलिस प्रशासन शालीनता से कार्य करता है।

इस अवसर पर निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) , बी. ई.एल मनोज जैन, महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, मण्डी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंजू जखमोला, सुभाष पांडे, कुलदीप रावत आदि नगर के आमजन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें