धामी सरकार के फैसले का किया स्वागत - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 5 मार्च 2024

धामी सरकार के फैसले का किया स्वागत

 धामी सरकार के फैसले का किया स्वागत

कोटद्वार। बीएड प्रशिक्षित युवा संघठन के प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने धामी कैबिनेट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें  अशासकीय  महाविद्यालयों तथा अशासकीय इंटर काॅलेजों में प्रोफेसरों और शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए समिति गठन कर समिति की सिफारिश लागू करने की बात कही गयी है। 

 उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल मे लिए गये फैसले के अनुसार राज्य मंत्री मण्डल में अशासकीय  महाविद्यालयों तथा अशासकीय इंटर काॅलेजों में  प्रोफेसरों तथा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए समिति गठन कर समिति की सिफारिश पर आगे की प्रक्रिया कराये जाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि, धामी सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है।  उत्तराखण्ड के युवा लम्बे समय से अशासकीय महाविद्यालयों तथा अशासकीय विद्यालयों में एक पारदर्शिता पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया की मांग कर रहे थे। श्री दुदपुड़ी ने कहा कि अशासकीय  महाविद्यालयों तथा अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अधिकतम आयु सीमा को प्रावधान न रखा जाय।अर्ध शासकीय महाविद्यालयों तथा अशासकीय इंटर काॅलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग आयोग का गठन किया जाय या वर्तमान में गठित आयोगों के माध्यम से ही भर्ती प्रक्रिया सम्पन कराई जाए साथ ही महासंघ ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी के फैसलों के स्वागत किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें