विभिन्न स्थानों पर किया रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन
मुम्बई।(28 अगस्त, टूरिस्ट संदेश) बदलापुर सेवाकेंद्र की बी के नंदा दीदी ने विभिन्न स्थानों पर राखी रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम उन्होंने ने एम. एल. ए. किशन कथोरे के आवास पर जा कर विधायक किशन कथोरे को राखी बाधीं तथा वरदान कार्ड्स दिए। इस अवसर पर बी के रमेश भाई ने राजयोग का सन्देश दिया तथा कहा कि, मन के विचारों को नियंत्रण करने से ही मन शांति का अनुभव करता है। उन्होने कहा कि, जीवन में सुख शांति और ख़ुशी वस्तुओं से नहीं बल्कि राजयोग के अभ्यास से आती है। इस प्रोग्राम में उनके 1०० से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। उनको भी राजयोग का सन्देश के साथ ही राखी बाँधी गयी। इसी प्रकार का कार्यक्रम वेस्ट पुलिस स्टेशन पर भी आयोजित किया गया। पुलिस स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में नंदा दीदी ने सभी उपस्थित पुलिस भाइ्रयों को राखी बांधी तथा वरदान कार्ड्स दिए। बी के रमेश भाई ने राजयोग का सन्देश दिया तथा कहा कि, परमात्मा ही हम सब का रक्षक है। इस प्रोग्राम में 50 से अधिक पुलिस कर्मियों को राखी बाँधी गयी। मुख्य पुलिस अधिकारी अरुण श्रीसागर ने कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम होते रहें तो इस से हमको प्रेरणा और सम्मान मिलता है तथा पुलिस की समाज में अच्छी छवि बनी रहती है।
बदलापुर भारत इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नए स्टूडेंट्स का स्वागत ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग सत्र से किया गया। बी के रमेश भाई ने राजयोग का सन्देश दिया तथा कहा कि, मन के विचारों से मन को शांति मिलती है। जिस तरह दैनिक जीवन में हम अलग-अलग कार्य के लिए समय देते हैं, ऐसे ही हमें राजयोग के लिए समय देना चाहिए। राजयोग को डेली रूटीन में लाने से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है तथा अपने काम पर फोकस कर सकते हैं।
भारत इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर गणेश ने कहा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस से हमको प्रेरणा और सम्मान के साथ पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और स्टूडेंट्स को मोटिवेशन मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें