पौधरोपण कर मनाया हरेला पर्व
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी तथा एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में हरेला पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने फलदार पौधरोपण किया तथा स्वयंसेवियों ने धरती को हरा-भरा रखने के लिए संकल्प भी लिया। विद्यालय में हरेला पर्व को मनाने का मुख्य उददे्श्य बच्चों को अपनी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों से जोड़ना है ताकि बच्चे उत्तराखण्ड राज्य के लोक त्यौहार से परिचित हो सकें।
बच्चों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बताया कि हरेला, उत्तराखण्ड का लोक पर्व है और यह पर्व सावन मास की संक्रान्ति को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सावन मास और वर्षा ऋतु का आरंभ माना जाता है। इस दिन प्रकृति पूजन किया जाता है और हरेला से 09 दिन पूर्व विभिन्न अनाजों को बर्तन में बोया जाता है। हरेला पर्व के दिन परिवार का बड़ा सदस्य हरेला काटता है और अपने ईष्टदेव को चढ़ाता है। मान्यता है कि घर में लगाया जाने वाला हरेला जितना बड़ा होगा खेती में उतना ही फायदा होता है। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व से जुड़ी उपयोगिता के विषय में भी बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्या रेखा देवी, पुष्पा केष्टवाल, अशोक जखमोला, अनिल कुमार सैनी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें