डूंगरपुर राजस्थान में अनेक स्थानों में आयोजित हुआ कन्जूमर अवेर्नेस प्रोग्राम - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 20 मार्च 2023

डूंगरपुर राजस्थान में अनेक स्थानों में आयोजित हुआ कन्जूमर अवेर्नेस प्रोग्राम

 डूंगरपुर राजस्थान में अनेक स्थानों में आयोजित हुआ कन्जूमर अवेर्नेस प्रोग्राम 


 डूंगरपुर |माउंट आबू इंटरनेशनल हेम रेडियो क्लब के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ डूंगरपुर सेवा केंद्र पर १०० से अधिक लोगो ने भाग लिया और दामडी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  जहा पेपर ७० से अधिक विद्यार्थी और ८ टीचर्स ने प्रोग्राम अटेंड किया  । माउंट आबू  हम रेडियो क्लब के रमेश भाई ने विद्यार्थियों स्टाफ के बीच बड़े विस्तार से बताया ।इसमें  संवाद करने की कला व  आज के सोशल मीडिया से हो रहे अपराध से हमे कैसे बचना चाहिए बताया । उन्होंने बताया कि आजकल बैंक खातों को हैंग कर लेना, किसी के फोटो को छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर देना ,फिरौती वसूल करना, गलत मैसेज डाल कर बड़ी रकम का ऑफर करना, ओटीपी लेकर पैसे निकाल लेना उससे कैसे बचा जाए कैसे सतर्कता रखी  की जाए उसके बारे में बताया ।   टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया  के तत्वाधान में कार्यक्रम किया गया । ट्राई के द्वारा जो ऐप बने हैं उसके बारे में विस्तार से बताया और एक एप्लीकेशन है माय चैनल सिलेक्टर एप यह खास डीटीएच यूज करने वालों के लिए है आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर अपने डीटीएच को कंट्रोल कर सकते हैं जो चैनल देखना चाहते हैं उसे एक्टिव कर सकते हैं जिसे नहीं देखना है उसे डीएक्टिव भी कर सकते हैं इस तरह से अनेक ऐप है जिसके जरिए ग्राहकों को काफी सुविधाएं मिलती है ग्राहकों को सुविधा मिले इस हेतु ट्राय हमेशा तत्पर रहती है । इस अवसर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की विजया दीदी, हरी भाई, सतीश भाई और हॉस्टल के बच्चों ने अपना विचार दिए और टीचर्स और विद्यार्थी   ने विचार रखें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें