अंकिता को न्याय दिलाने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखण्ड के सामाजिक संगठनों में उबाल - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

अंकिता को न्याय दिलाने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखण्ड के सामाजिक संगठनों में उबाल

 अंकिता को न्याय दिलाने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखण्ड के सामाजिक संगठनों में उबाल

गांधी पार्क में धरना देकर किया अपने गुस्से का इजहार, तीन दिन तक चलेगा धरना

सख्त भू-कानून के लिए भी उठी आवाज




देहरादून। अंकिता को न्याय दिलाने तथा राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखण्ड के विभिन्न सामाजिक संगठनों में उबाल आ चुका है। राज्य का आमनागरिक अंकिता हत्याकांड सहित राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार से बेहद दुःखी और आहत नजर आ रहे हैं। महिला उत्तरजन के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गाँधी पार्क पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कठोर सजा देने, राज्याधीन सेवायोजन मे भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने एवं प्रदेश मे व्याप्त लूट खसोट के तंत्र पर कठोर प्रहार करने की मांग को लेकर 03 दिवसीय धरना प्रारम्भ किया गया। धरने मे शामिल होने वाले संगठनों मे उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ, उत्तराखंड सचिवालय संघ, राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड बेरोजगार संघ (महिला इकाई), पूर्व बार एसोसिएशन सदस्यगण और समाज के अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित रहे।

धरने में शामिल विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तीव्र रोष व्यक्त करते कहा कि, उत्तराखंड मे संसाधनों की लूट खसोट जारी है तथा महिला उत्पीड़न और बाल यौन शोषण की घटनायें भी लगातार बढ़ रही हैं। सरकार को इन पर नियंत्रण के लिए कठोर नीतियाँ बनानी चाहिए और यहाँ की भूमि रक्षा के लिये सख्त भू-कानून, लागू किया जाना चाहिए। धरना कार्यक्रम का प्रारम्भ महिला उत्तरजन की टीम द्वारा जनगीतों से किया गया। धरना स्थल पर जनसभा का आयोजन कर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। धरने में नरेश चंद्र कुलाश्री, श्रीमती दीपा बंगारी, पूजा बिष्ट,  मनोज ध्यानी, श्रीमती सुशीला पीचीसिया, श्रीमती कमला डिमरी, श्रीमती ज्योत्स्ना कुकरेती, श्रीमती ऊषा रावत, श्रीमती विमला रावत, श्रीमती विमला कैठेत, श्रीमती सविता जोशी, सुप्रिया सकलानी, सुप्रिया देवली , नरेश बहुगुणा, विनोद कुमार बहुगुणा, उत्तम सिँह रावत,  किशन सिँह, श्रीमती सविता जोशी, एडवोकेट श्रीमती प्रमिला रावत, सरोजनी नौटियाल, विमला नौटियाल, मीना नौटियाल, प्रेमा रावत, ऊषा रावत, बीना कंडार,  सुश्री आरती राणा, दीपक करगेती, डॉ गिरीश लखेड़ा, श्रीमती गायत्री टमटा श्रीमती राखी रावत, श्रीमती अनीता सोनी आदि बडी संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें